लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP Assembly Elections 2022) में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से के लिए फाइनल वोटर लिस्ट (Voter List) पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. फाइनल वोटर लिस्ट (UP Voter List) जारी करने से पहले 1 नवंबर से 5 दिसम्बर तक मतदाता सूची पुनिरिक्षण अभियान चलाया गया था. लखनऊ में मतदाता सूची का आज प्रकाशन होगा. इतना ही नहीं, आज करीब दोपहर तीन बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी लखनऊ में इस बार 113322 वोटर बढ़े हैं और 37402 लोगों के नाम कटे हैं. यूपी चुनाव से पहले eci.gov.in पर मतदाता अपना नाम चेक कर सकते हैं.

फाइनल वोटर लिस्ट की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी के 38 लाख 4 हजार 114 मतदाता 9 विधानसभाओं के प्रत्याशियों के भविष्य तय करेंगे. जानकारी के मुताबिक, पिछले चुनाव की तुलना में थर्ड जेंडर की संख्या 42% बढ़ी है. इतना ही नहीं, इस बार विधानसभा चुनाव में दिव्यांग वोटरों की संख्या 23050 है. वहीं, 80 वर्ष से 90 वर्ष के बुजुर्ग वोटरों की संख्या 49508 है.

जानें वोटर लिस्ट की अन्य खास बातें
मलिहाबाद विधानसभा में वोटरों की संख्या कुल 356657
बीकेटी विधानसभा में वोटरों की संख्या 451726
सरोजनीनगर विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 557376
लखनऊ पश्चिम विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 4336668
उत्तरी विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 457336
पूर्वी विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 451408
मध्य विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 368411
लखनऊ कैंट विधानसभा में वोटरों की संख्या 365241
मोहनलालगंज विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 362291