लुधियाना। पंजाब का नाम दुनिया भर में रोशन कर वाले साइकिल इंडस्ट्री के प्रमुख कारोबारी एवन साइकिल लिमिटेड के सीएमडी ओंकार सिंह पाहवा को पंजाब यूनिवर्सिटी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड उन्हें पंजाब यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू की ओर से दिया गया। चंडीगढ़ में आयोजित समारोह के दौरान उन्हें यह अवार्ड उनकी अचीवमेंट के लिए दिया गया।ओंकार सिंह पाहवा ने एवन साइकिल लिमिटेड में वर्ष 1951 में ज्वाइन किया और इस क्षेत्र में देश को विश्व भर में अलग पहचान दिलाने में अहम भूमिका अदा की। वे आल इंडिया साइकिल एसोसिएशन के अध्यक्ष रहते हुए भी इस सेक्टर की ग्रोथ के लिए काम करते रहे। उन्होंने साइकिल चालक सेफ्टी को लेकर कई अहम सुझाव सरकार को दिए, जिसपर अमल करते हुए कई अहम बदलाव किए गए।