फरीदकोट जिला पुलिस के सीआईए स्टाफ ने दो लाख की जाली करंसी समेत दो नौजवानों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मोगा के गांव लंडेके में रहते जगरांव निवासी समनदीप सिंह उर्फ रवि और मोगा शहर में रह रहे जम्मू कश्मीर के जिला कुपवाड़ा निवासी इजाज अहमद मीर के रूप में हुई। पुलिस को आशंका है कि यह पैसा चुनावों को वोटरों को लुभाने में उपयोग किया जाना था। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

पुलिस ने बताया कि सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरबंस सिंह की अगुवाई वाली पुलिस पार्टी गश्त व चेकिंग के दौरान थाना बाजाखाना के गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला से लिंक रोड पिंड गोंदारा पुल कस्सी पर हाजिर थी तो इस दौरान उक्त दोनों नौजवानों को काबू किया गया। तलाशी लेने पर समनदीप सिंह समन से एक ही नंबर वाले दो हजार रुपये के 78 नोट बरामद किए गए जबकि इजाज अहमद मीर से एक ही नंबर वाले के 500 रुपये के 80 और दो अलग अलग नंबर वाले दो सौ रुपये के 20 जाली नोट बरामद किए गए।