पंजाब के होशियारपुर के गढ़शंकर के व्यापारी नरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को दिल्ली में इंडिया गेट के निकट आत्महत्या कर ली और उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखा खुदकुशी नोट मिला है। इसमें उन्होंने तीन व्यक्तियों पर रेलवे की जमीन पर कब्जा कर बेचकर 41 लाख की ठगी करने का आरोप लगाया और इसको खुदकुशी का कारण बताते हुए तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करने और 41 लाख वसूली करने की मांग की है। सुसाइड नोट में उन्होंने लिख है, ‘न तो मैं पागल हूं और ना कभी पागलपन का इलाज करवाया। मैंने यह सुसाइड नोट पूरे होशोहवाश में लिखा है।

व्यापारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम खुदकुशी नोट में लिखा है कि 31 जनवरी, 2019 को दुकान मालिक सहित तीन व्यक्तियों ने कहा नवांशहर रोड पर आठ मरले जमीन है, जिसमें तीन दुकानें हैं। हमारा 41 लाख में उस जमीन का सौदा हो गया। मैंने अपने बैंक खाते से खन्ना सोप फैक्टरी के खाते में रुपये ट्रांसफर करवा दिए। बाद में पता चला किया यह जमीन तो रेलवे की है। मैंने रुपये मांगे तो उन्होंने मुझे मारने की धमकी दी। इसके चलते मैं आत्महत्या करने को मजबूर हुआ।