पंजाब। गेहूं की कटाई के बाद किसानों की ओर से नाड़ को लगातार आग लगाई जा रही है। इसके कारण हादसे भी हो रहे हैं। सोमवार को कस्बा झब्बाल के पास जलती नाड़ के कारण रोड पर धुआं फैल गया। इस दौरान एक कार और एक मोटरसाइकिल हादसे की भेंट चढ़ गए।गांव गंडीविंड के पास किसान सुखवंत सिंह इंडिका कार में जा रहा थे कि रास्ते में किसानों द्वारा नाड़ को लगाई आग की लपटें सड़क किनारे लगे पेड़ों तक पहुंच गई। आग से इतना धुंआ फैल गया कि यातायात ठप हो गया। आग की चपेट में आया एक एक बड़ा पेड़ सड़क से गुजर रही इंडिका कार पर जा गिरा। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।