जालंधर। अप्रैल की शुरुआत से ही पंजाब में आग बरस रही है। पिछले तीन दिनों से पंजाब के 9 जिलों में लू चल रही थी। रविवार को लगभग सभी जिलों में लू चलनी शुरू हो गई। जालंधर में लगातार तीसरे दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। 11 साल में यह पहला मौका जब अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही तापमान 40 डिग्री को पार कर गया।पिछले एक दशक में अप्रैल के शुरुआती दिनों में तापमान औसतन 35 डिग्री ही रहता था और अप्रैल के आखिरी सप्ताह ही 40 डिग्री तक पहुंचता था लेकिन इस बार करीब 15 दिन पहले गर्मी पड़ रही है।