लुधियाना। नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहिम के अंर्तगत बीते 24 घंटों के दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों पर की गई नाकाबंदी के दौरान दो महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आराेपिताें के कब्जे से हेराेइन व अवैध शराब बरामद हुई। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। पुलिस की एंटी नारकाेटिक सेल टीम ने बस्ती अब्दुल्ला पुर के बलराज गिल गेट के पास दबिश देकर एक व्यक्ति को 105 ग्राम हेराेइन के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाना माडल टाउन में केस दर्ज किया गया। एसआइ तमन्ना देवी ने बताया कि उसकी पहचान बस्ती अब्दुल्ला पुर के फौजी मोहल्ला निवासी सौरव के रूप में हुई।पुलिस की एंटी नारकाेटिक सेल टीम ने ईशर नगर इलाके में की गई नाकाबंदी के दौरान कार सवार को 20 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाना सदर में केस दर्ज किया गया।

एसआई मोहन सिंह ने बताया कि उसकी पहचान ईशर नगर निवासी कंवलजीत सिंह के रूप में हुई। थाना लाडोवाल पुलिस ने गांव फतेहपुर गुजरां में की गई नाकाबंदी के दौरान एक महिला को 50 ग्राम हेराेइन के साथ गिरफ्तार किया।एएसआइ वरिंदर पाल ने बताया कि आराेपित की पहचान गांव तलवंडी कलां निवासी मनीषा के रूप में हुई।थाना टिब्बा पुलिस ने टिब्बा रोड के गोपाल नगर चौक पर की गई नाकाबंदी के दौरान कार सवार को 50 ग्राम हेराेइन के साथ गिरफ्तार किया। आराेपित उसकी पहचान फिरोजपुर के गांव मलेवाली निवासी अमरदीप सिंह के रूप में हुई।थाना शिमला पुरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरोटा रोड स्थित करियाना दुकान की आढ़ में शराब तस्करी कर रही महिला को गिरफ्तार किया।