लुधियाना के नौजवान ने देश में पढ़ाई करके अमेरिका की बड़ी कंपनी में नौकरी हासिल की है। इस बड़ी प्राप्ति के बाद इस नौजवान की तस्वीर कंपनी ने न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर पर लगाई है। सहजपाल सिंह की तस्वीर टाइम्स स्क्वायर पर लगते ही लुधियाना इंटरनेट की दुनिया में छा गया। लुधियाना के गिल रोड के रहने वाले सहजपाल के घर में बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है। सहजपाल सिंह अमेरिका के मल्टीनेशनल इन्वेस्टमेंट बैंक मोर्गन स्टेनली के टेक्नालॉजी एनालिस प्रोग्राम का हिस्सा बना है। इसके बाद बैंक की तरफ से सहजपाल सिंह की फोटो टाइम्स स्क्वायर पर लगाई गई है। 
 
अपने घर माता पिता के साथ बैठकर बात करते हुए 22 साल के सहजपाल सिंह ने बताया कि उसने थापर यूनिर्वसिटी से बीटेक कंप्यूटर साइंस की है। उसके बाद मोर्गन स्टेनली में नौकरी के लिए अप्लाई किया था। यूएस के टेक्नालॉजी एनालिस प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए कई इंटरव्यू होते है। यह इस इंडस्ट्री का सबसे मुश्किल प्रोग्राम माना जाता है। इसमें दस से 12 टेस्ट होते हैं जो कंप्यूटर साइंस पर आधारित होते है। उसे इस कोर्स करने से पहले पता था कि इस कोर्स को पूरा करने के बाद उसकी फोटो न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर पर लगेगी। इस कंपनी में इस कोर्स के लिए पास होने वाले सारे लोगों की फोटो कंपनी की तरफ से यहां डिस्पले की जाती है।