प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शनिवार को देशभर में स्थित 50 केंद्रों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान रोजगार मेले का शुभारंभ किया गया। पंजाब में यह मेगा समारोह रेल कोच फैक्टरी कपूरथला और पटियाला लोकोमोटिव वर्कस पटियाला में करवाया गया। समारोह के दौरान देशभर के 75,000 नवनियुक्त युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने वर्चुअली इन नवनियुक्तों को संबोधित किया। रेल कोच फैक्ट्री में यह कार्यक्रम वारिस शाह हॉल में आयोजित किया गया, जहां मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री सोमप्रकाश ने कुल 54 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि 200 युवाओं को नौकरी दी जानी है। इननव नियुक्त लोगों को ईएसआईसी, डाक विभाग, बीएसएफ, राष्ट्रीयकृत बैंकों आदि के विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया। ये भर्तियां केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों की ओर से स्वयं और यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी भर्ती एजेंसियों के माध्यम से की गई हैं। शीघ्र भर्ती के लिए चयन प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है और इनको तकनीकी सक्षम बनाया गया है। इस मौके पर सुलतानपुर लोधी विधायक राणा इंद्रप्रताप सिंह व अन्य मौजूद थे।