गाजियाबाद: गाजियाबाद स्थित गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की देखरेख में चलने वाले सिटी फॉरेस्ट में हिंडन नदी का पानी घुसने से खरगोस को डोनेट करने की प्राधिकरण प्रशासन ने जानकारी मीडिया को दी है।

खरगोश  पालने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है , उनको मुफ्त में  सिटी फॉरेस्ट पार्क से खरगोस मिल जायेंगे। रविवार को जीडीए के कर्मचारियों ने मीडिया को जानकारी  दी , सिटी फॉरेस्ट में 65 खरगोस थे, कुछ को डोनेट कर भी दिया गया है।

अब किसी के मन में यही सवाल उठेगा आखिर जीडीए के पास इन 65 बेजुबान जानवरो को  सुरक्षित रखने का इंतजाम नहीं है ।
आखिर क्यों ?  डोनेट किए इन खरगोस को  ले जाने वाले ठीक से रख भी पायेंगें । गाजियाबाद विकास प्राधिकरण क्या इतने बड़े सिटी फॉरेस्ट में इन बेजुबान जानवरो के लिए सुरक्षित स्थान नहीं बना सका है ।