भोजपुर जिले के 17 इंस्पेक्टर व दारोगा रैंक के पुलिस अफसर करीब 48 दिनों की विशेष ट्रेनिंग पर मंगलवार को राजगीर जाएंगे। इनमें जिले के आठ थानाध्यक्ष भी शामिल हैं। यह प्रशिक्षण राजगीर पुलिस अकादमी में 27 अगस्त से शुरू होगा, जो 15 अक्टूबर तक चलेगा। अनिवार्य सेवाकालिन प्रशिक्षण को लेकर पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी हुआ था। मुख्यालय के आदेश के आलोक में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने आदेश जारी कर दिया है।

सभी अफसरों को ससमय प्रशिक्षण में भाग लेने का निर्देश दिया गया है। राजगीर में पहले चरण के प्रशिक्षण में बिहार के अलग-अलग जिलों से करीब 1002 पुलिस अफसर भाग लेंगे।

ये पुलिस अधिकारी जाएंगे ट्रेनिंग पर

जिन अफसराें को प्रशिक्षण में जाने का आदेश हुआ है,उनमें बिहिया थानाध्यक्ष राजेश मालाकार, बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार, तियर थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह,चांदी थानाध्यक्ष राकेश रौशन, नवादा थानाध्यक्ष कमलजीत, कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद, गड़हनी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार , इमादपुर थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह , चौरी थाना के दारोगा राम स्वरूप राम, पुलिस कार्यालय में कार्यरत इंस्पेक्टर राज किशोर सिंह, एफएसएल में कार्यरत पुअनि संजीव कुमार शामिल हैं।

ये पुलिस अधिकारी भी शामिल

वहीं महिला थाना में कार्यरत दारोगा विजय कुमार, कोईलवर सर्किल इंस्पेक्टर शैलेश्वर प्रसाद, पुलिस कार्यालय में कार्यरत दारोगा मुन्ना कुमार, ईआएसएस में कार्यरत इंस्पेक्टर राकेश रंजन एवं सचिन कुमार का नाम शामिल है। एसपी ने सभी संबंधित अफसर को भौतिक रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण में भाग लेने का निर्देश दिया है। राजगीर अकादमी की ओर से सभी को पीटी व खेल के लिए आवश्यक परिधान के साथ आने का निर्देश जारी किया गया है।