पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को सोमवार को गांव मूधल में विरोध का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने काले झंडे दिखा उनका विरोध जताया। नवजोत कौर सिद्धू का उस समय विरोध किया गया, जब वे गांव में अपने पति के समर्थन में चुनाव प्रचार के बाद वापस लौट रही थीं। नवजोत सिंह सिद्धू के सोमवार को अमृतसर में मौजूद नहीं होने के चलते उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर ने अमृतसर की हॉट सीट पूर्वी विधानसभा हलके में चुनाव प्रचार किया। शाम करीब 3:15 बजे वे कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मूधल गांव पहुंचीं। बता दें कि बिक्रम सिंह मजीठिया अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट पर नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। करीब 15-20 दिन पहले मूधल गांव की महिला सरपंच के पति गुरकीरत सिंह भी शिअद में शामिल हो चुके हैं। सोमवार को नवजोत कौर सिद्धू कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गांव में चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं। करीब 3:45 बजे जब वे अपनी गाड़ी से वापस लौटने लगीं तो वहां कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखा कर विरोध जताया। इसके तुरंत बाद ही वे वहां से वापस चली गईं।