चंडीगढ़ | सोमवार को पेश किए गए बजट में वित्तमंत्री ने 18 साल से बड़ी उम्र की हर महिला को 1000 रुपये देने के बारे में कोई जिक्र नहीं किया था। ये गारंटी चुनाव से पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल देकर गए थे। पंजाब बजट सत्र में चौथे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद बजट पर बहस शुरू होगी। बजट में 18 साल से बड़ी उम्र की हर महिला को 1000 रुपये न देने पर सरकार घिर सकती है। इसके बाद सदन में सेना भर्ती को लेकर सवाल उठाए गए। नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने यह मुद्दा उठाया और कहा कि अग्निपथ योजना पंजाब के युवाओं के लिए हितकर नहीं है। इस पर सीएम मान ने कहा कि इसका विरोध प्रस्ताव लाया जाएगा। केंद्र के बचाव में आए भाजपा विधायक अश्विनी शर्मा ने कहा कि पहले योजना समझ लें, फिर विरोध करें।