दिल्ली। आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन लगभग हर किसी के जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। हमारे बहुत सारे ऐसे काम हैं, जो मोबाइल फोन और इंटरनेट के बिना पूरे नहीं हो सकते। कई बार ऐसा हो जाता है कि हम अपना मोबाइल चार्ज करना भूल जाते हैं,  घर से निकलने के बाद यह बात याद आती है और हम परेशान हो जाते हैं, लेकिन अब आपको इसके लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आपकी इस समस्या का समाधान जल्द ही होने वाला है, क्योंकि अब आपको मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर की नहीं जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि आप अपने कपड़े से ही अपना मोबाइल चार्ज कर पाएंगे। जी हां! बिलकुल सही पढ़ा आपने। दरअसल नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी के कुछ वैज्ञानिक एक ऐसा डिवाइस बना रहे हैं, जिसे कपड़ों में बुना जा सकेगा और इससे आपका फोन चार्ज होगा। इस छोटे से अजूबे चार्जर को नाम दिया गया है चार्जिंग डौक। नौटिंग्घम ट्रसेंट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का दावा है कि एक छोटा सा सोलर पैनल शर्ट आदि की जेब में लगाया जा सकेगा और जब आप अपने मोबाइल को जेब में रखेंगे तो वह चार्ज होने लगेगा। रिसर्च करने वालो ने इस चार्जर की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि आकार में 3 मिमी लंबे और 1.5 मिमी चौड़े इस यंत्र को एक फोन को चार्ज करने में 2000 पैनल की जरूरत पड़ेगी। सोलर पैनल की इस तकनीक से कार्बन का उत्सर्जन भी कम किया जा सकता है। ये आपके जेब में किसी पावर बैंक की तरह ही काम करेगा, जिसमें किसी भी तरह के सॉकेट का उपयोग नहीं होगा। इसकी खास बात ये है कि इस खास कपड़े पहनने वाले को किसी तरह का भी अजीब अहसास नहीं होगा। यह तकनीक ई-टैक्सटाइल नाम से चर्चा में है।