महाराष्ट्र | सरकार ने फैसला किया है कि अब किराने की दुकानों और सुपर मार्केट में भी शराब बिक्री की अनुमति दी जाएगी। यह निर्णय शराब बिक्री से मिलने वाले राजस्व को बढ़ाने के लिए लिया गया है। विपक्षी भाजपा, सरकार के इस निर्णय का तगड़ा विरोध कर रही है। मंत्रिमंडल की बैठक में गुरुवार को निर्णय लिया गया कि सरकार 1,000 वर्ग फीट से अधिक के सुपर मार्केट्स व किराना दुकानों को एक अलग काउंटर लगाकर शराब बिक्री की अनुमति प्रदान करेगी। राकांपा प्रवक्ता व राज्य सरकार में मंत्री नवाब मलिक का कहना है कि प्रदेश में शराब उत्पादन के कई कारखाने हैं। शराब उत्पादकों की मदद करने के लिए ही राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है।