पटना | राष्ट्र जांच एजेंसी ने शुक्रवार को माओवादियों की भर्ती और वसूली मामले में बिहार में कई जगह छापा मारा। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि औरंगाबाद, गया, रोहतास और पटना जिले में आरोपियों और संदिग्धों के आधा दर्जन ठिकानों पर तलाशी ली गई।यह मामला शुरू में रोहतास पुलिस ने 12 अप्रैल को दर्ज किया था। बाद में एनआईए ने 26 अप्रैल को दोबारा एफआईआर दर्ज की। अधिकारी ने बताया कि तलाशी में डिजिटल उपकरणों और दस्तावेज समेत आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। मामले में जांच जारी है।एनआईए ने शुक्रवार को प्रतिबंधित उग्रवादी समूह यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम की गतिविधियों और युवाओं की भर्ती से जुड़े मामले में असम के सात जिलों में 16 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया।