मेरठ । पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगामी 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है, जिसे लेकर आजकल नेताओं ने यहां डेरा जमा रखा है। इसी कड़ी में रविवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी मेरठ पहुंचे। एआईएमआईएम प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे ओवैसी ने कहा मुसलमानों पहले अपना घर सुधारो, दूसरे के घर की फिक्र मत करो।
एआईएमआईएम मुखिया ने कहा मैं पिछड़ा समाज, कमज़ोर समाज और मुसलमानों से अपील कर रहा हूं कि अपना घर सुधारो। आपको च्वाइस करना है नागनाथ, सांपनाथ और मदारी में। इनका साथ मत दीजिए। हिस्सेदारी की लड़ाई लड़िए अपनी लीडरशिप को बनाइए। ओवैसी ने इसके साथ ही कहा कि बेरोज़गारी सबसे बड़ा मसला है। किसान रातों में सो नहीं पा रहा है। युवाओं का मुकद्दर बेरोज़गारी हो गया है। उन्होंने कहा सिवालख़ास क्षेत्र में तहसील नहीं है। स्कूल डिग्री कॉलेज नहीं है। किसानों को तरकारी बेचने की मंडी नहीं है। अगर यहां की जनता पार्टी को कामयाब करेगी तो हमारा विधायक आपकी तकलीफों को हल करेगा। एआईएमआईएम मुखिया ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा भाजपा की गर्मी तभी निकल गई थी, जब उसे लोगों के दबाव में तीन कृषि क़ानून को वापस लेने पड़े। ओवैसी ने कहा आज का युवा बेरोजगारी से भयभीत है। युवाओं को बेरोज़गारी और गुरबत का मुकद्दर बनाकर रख दिया है।