मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट आज 6 घंटे के लिए बंद रखा जाएगा।  छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक बयान जारी कर बताया कि आज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मुंबई एयरपोर्ट से कोई उड़ान नहीं भरी जाएंगी। आज 6 घंटे के लिए मुंबई एयरपोर्ट बंद रहेगा और इसकी वजह मेंटिनेंस के काम को बताया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि आज 6 घंटे मुंबई एयरपोर्ट पर मेंटिनेंस यानी रखरखाव का काम किया जाएगा, जिसकी वजह से इसे बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट्स नहीं संचालित होंगी, जिससे जाहिर सी बात है कि यात्रियों को काफी दिक्कत हो सकती है।

दोनों रनवे पर होगा मेंटीनेंस का काम
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अपने बयान में कहा कि मंगलवार को CSMIA ने रनवे को बंद रखने का फैसला लिया है। मुंबई एयरपोर्ट के पास दो रनवे हैं, RWY 14/32 और RWY 09/27। दोनों ही रनवे पर मेंटीनेंस का काम किया जाएगा। बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी हर साल मानसून के बाद रनवे मेंटीनेंस का काम करती है। ये प्रक्रिया हर साल होती है।