लुधियाना में सोमवार देर शाम डाबा रोड इलाके में विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और कांग्रेस प्रत्याशी कमलजीत सिंह कड़वल के साथियों के बीच मारपीट मामले में पुलिस ने विधायक सिमरजीत बैंस को धारा 307 में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले थाना शिमलापुरी पुलिस ने लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस, उनके बेटे, दो भाइयों, भतीजा, पीए, लोक इंसाफ पार्टी के तीन पार्षदों समेत लगभग 200 अज्ञात लोगों पर हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। 

सोमवार देर शाम विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और कांग्रेस प्रत्याशी कमलजीत सिंह कड़वल के साथियों के बीच विवाद हो गया था। इस दौरान दोनों तरफ से ईंट-पत्थर भी चले। बैंस समर्थकों ने कमलजीत सिंह कड़वल और उनके साथियों की गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दीं। आरोप यह भी है कि बैंस समर्थकों की तरफ से गोली चलाई गई। यह सारा वाकया पुलिस की मौजूदगी में हुआ। पुलिसकर्मी वहां बीच बचाव करने के बजाय वीडियो बनाते रहे।

कमलजीत सिंह कड़वल ने बताया कि उनकी एक चुनावी जनसभा थी। समर्थकों के साथ वहां जाने के लिए वह दफ्तर के पास खड़े थे। इसी दौरान सिमरजीत सिंह बैंस, उनका बेटा और अन्य समर्थक वहां पहुंचे। उन्होंने आते ही ईंट-पत्थर बरसाना शुरू कर दिया और गाड़ियां तोड़नी शुरू कर दी। जब तक वह कुछ समझ पाते हमलावरों ने उन्हीं पर सीधी गोलियां चलाने लगे। उन्होंने किसी तरह से अपनी जान बचाई।