महाराष्ट्र में NCP नेता सूरज चव्हाण की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने बीजेपी विधायक नितेश राणे और नीलेश राणे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसको लेकर बीजेपी विधायक ने पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने इतने सबूत दिए फिर भी महाराष्ट्र सरकार ने नवाब मलिक को इस्तीफा नहीं दिलवाया तो इससे अच्छा सभी मंत्रियों को अपने केबिन में गांधी जी की फोटो निकालकर दाऊद की फोटो लगा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर पवार जी को दाऊद इब्राहिम  से इतना प्यार है, तो उन्हें भी अपने केबिन से गांधी जी की फोटो हटा देनी चाहिए और दाऊद की फोटो लगा देनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे  के बेटों बीजेपी विधायक नितेश राणे और नीलेश राणे की मुश्किलें धमने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल एनसीपी नेता सूरज चव्हाण की शिकायत पर मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में नितेश राणे और नीलेश राणे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि नीलेश राणे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार का नाम दाऊद इब्राहिम  से जोड़कर गलत बयान दिया है।इस मामले में शिकायत के बाद विधायक नितेश राणे ने राज्य सरकार और एनसीपी पर हमला बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र में सच्चाई बोलना गुनाह हो गया है, कोई भी सच बोलने की हिम्मत करता है तो उसे तुरंत नोटिस भेजा जाता है और FIR दर्ज हो जाती है। नितेश राणे ने कहा कि हमने दाऊद जैसे आतंकवादी के खिलाफ बात किया, जिसने यहां बम ब्लास्ट किया औऱ हजारों लोगों की जान ली। उन्होंने कहा कि नवाब मलिक जो दाऊद के साथ हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। लेकिन सच बोलने पर हमारे खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।

इससे पहले बीते फरवरी के महीने में निलेश राणे के खिलाफ महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में एक कोर्ट के बाहर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और एक लोक सेवक को अपने कर्तव्य के निर्वहन करने से रोकने के मामले में FIR दर्ज कराई गई थी। वहीं, पुलिस अधिकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे और कुछ अन्य लोग कोर्ट के पास जमा हुए थे, जिसने एक मामले में नीलेश के भाई और बीजेपी विधायक नितेश राणे की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।