नोएडा | अपराध शाखा ने अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर मालिक समेत 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमेरिकी सरकार की ओर से एजुकेशन लोन देने के नाम पर ठगी करते थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि 1000 से ज्यादा लोगों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। पुलिस ने 20 लाख रुपये, 11 डेस्कटॉप, आठ लैपटॉप बरामद किए हैं।सीताराम को 12 जुलाई को सूचना मिली थी कि मुंडका गांव में फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है। सूचना के बाद एसीपी अभिनेंद्र जैन की देखरेख में इंस्पेक्टर पंकज ठकरान व एसआई सीताराम आदि की टीम गठित की गई।आरोपी अमेरिकी नागरिकों को इंटरनेट कॉल करते थे। ये लोगों को कहते थे कि वह अमेरिकी सरकार के ग्रांट विभाग से बोल रहे हैं। ये कहते थे कि उनका चयन हायर एजुकेशन के लिए फ्री लोन के लिए हुआ है। पीड़ित जब लोन लेने के लिए तैयार हो जाता था तो ये उससे कहते कि उसे पंजीकरण कराना होगा। ये रजिस्ट्रेशन के नाम पर विभिन्न कंपनियों के वाउचर खरीदवाते थे। इसके बाद वह पीड़ित से वाउचर का नंबर पूछ लेते थे। नितिन दया के जरिये इन वाउचर को रुपयों में कैश करा लेता था।