पटना । बिहार में गरज के साथ हल्की बारिश होने के गुरुवार तक आसार बने हैं। अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के 10 जिले पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा और शेखपुरा के अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ मेघ गर्जन व हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के तापमान में अगले दो से तीन दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। तीन दिनों बाद प्रदेश के तापमान में वृद्धि होगी।