पंजाब | केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का पंजाब में भी विरोध शुरू हो गया है। शनिवार को भड़के युवाओं ने लुधियाना रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की। वहीं जालंधर में सड़क पर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10:50 बजे तकरीबन पचास युवक मुंह पर कपड़ा बांधे रेलवे स्टेशन परिसर में घुस आए। सभी ने अपने मुंह बांधे हुए थे और उनके हाथों में बेसबॉल बैट थे। कई युवकों के हाथों में पेट्रोल से भरी बोतलें भी थी। पुलिस के सामने ही प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन के अंदर तोड़फोड़ की। पुलिस ने 10 युवकों को हिरासत में भी लिया है। प्रदर्शनकारी ट्रेनों को आग लगाने की फिराक में थे।

अग्निपथ योजना के विरोध की आंच शनिवार को जालंधर भी पहुंच गई। अलग-अलग शहरों से आए हजारों युवाओं ने पीएपी चौक और नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन किया, जिस कारण सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। हालांकि जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए कुछ ही देर बाद प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया। पीएपी चौक पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि केंद्र सरकार उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। साथ ही सरकार ने सेना को भी मजाक ही बना दिया है। वह सेना में जाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं और एकाएक सरकार नया फरमान जारी कर उनके सपनों पर पानी फेर रही है। यह बर्दाश्त नहीं होगा। एक तो वैसे ही कोरोना के कारण दो साल तक सेना की भर्ती बंद रही और अब सरकार के फरमान ने सभी सेना में जाने वाले युवाओं के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। युवाओं ने कहा कि कोरोना से पहले सेना भर्ती का एक टेस्ट लिया गया था जिसका रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया गया। क्या अब सरकार 2 साल पहले ली गई परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को नई अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किया जाएगा।