पंजाब | पुलिस को लूट की सूचना सिक्योरिटी कंपनी मुंबई द्वारा दी गई थी। जब चोर एटीएम को काट रहे थे तो इस बात की जानकारी वहां सिक्योरिटी कंपनी द्वारा लगाए सिस्टम की सहायता से उन्हें मिली थी और उनके द्वारा पुलिस को बताया गया था।होशियारपुर के गढ़शंकर इलाके में माहिलपुर ब्लाक के गांव भाम में पीएनबी के एटीएम को ब्रेजा कार में आए तीन नकाबपोश लुटेरों ने गैस कटर की सहायता से काट दिया और उसमें रखे 15.35 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए।घटना की सूचना मिलने पर एसएचओ चब्बेवाल गुरप्रीत सिंह, एसएचओ माहिलपुर जसवंत सिंह और डीएसपी गढ़शंकर दलजीत सिंह खख ने घटनास्थल पर पहुंच कर गांव के सरपंच परविंदर जसवाल की सहायता से जांच शुरू कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की जा रही है। चोरी की यह घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।