गाजियाबाद । दुहाई नमो भारत स्टेशन के पास कांवड़ मार्ग पर सोमवार सुबह पुलिस का स्टीकर लगी गाड़ी विद्युत विजिलेंस में लगी बोलेरो गाड़ी घुसने के मामले में पांच पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं। इनमें दो दारोगा, एक हैड कांस्टेबल और दो सिपाही शामिल हैं। लापरवाही बरतने वालों में एक हैड कांस्टेबल और एक सिपाही ट्रैफिक पुलिस के हैं। पुलिस अधिकारियों ने अपने मातहतों पर कार्रवाई तो कर दी, लेकिन तोड़फोड़ करने वाले कांवड़ियों को जाने दिया गया। जबकि तोड़फोड़ करने वालों को मौके पर ही पकड़कर कार्रवाई की जा सकती थी। डीसीपी सिटी राजेश कुमार के मुताबिक ड्यूटी तैनात दारोगा और सिपाही ने कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन में बिना जांच किए पुलिस का स्टीकर लगी बोलेरो गाड़ी को जाने दिया। जांच के आधार पर दारोगा रविंद्र सिंह और दारोगा सुनील कुमार समेत महिला सिपाही रश्मि को निलंबित किया गया है। एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष कुमार सिंह के मुताबिक इसी मामले में लापरवाही बरतने पर यातायात पुलिस के हैड कांस्टेबल प्रदीप और कांस्टेबल निखिल को निलंबित किया गया है। दोनों ने अपना काम जिम्मेदारी से नहीं किया इसलिए कार्रवाई की गई है।