पंजाब | कुख्यात गैंगस्टर और पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई को हथियार-नशा तस्करी मामले में जालंधर पुलिस ने मोगा से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर शुक्रवार को अदालत में पेश किया। जालंधर पुलिस ने बिश्नोई की 31 अक्टूबर तक यानी 10 दिन की रिमांड हासिल की है। इस दौरान कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा प्रबंध रहे। पिछली बार बठिंडा कोर्ट में पुलिस एनकाउंटर और दूसरे गैंगों के जान से मारने की वकील की दलीलों के बाद जालंधर पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी नहीं मिली थी इसलिए इस बार जालंधर पुलिस पूरी तरह अलर्ट थी। जालंधर कोर्ट में वीवीआईपी की तरह पुलिस की गाडिय़ों के काफिले में गैंगस्टर लॉरेंस को बख्तरबंद गाड़ी में लाकर कोर्ट में पेश किया गया।