आयरन क्वीन आशा रानी ने अपने बालों से खींची 12,216 किलो की गाड़ी खींचकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर दिया है। दुनिया में लोग बड़े ही अजीबो-गरीब रिकॉर्ड बनाने के लिए जाने जाते हैं। लंबे बालों से लेकर सीढियां चढ़ते वक्त किसी अन्य व्यक्ति को अपने सिर पर लेकर चढ़ने जैसे कई रिकॉर्ड बनाए गए है। जैसे-जैसे समय बदलता जा रहा है, समाज में कई असामान्य चीजे चलन में आ रही हैं। ऐसे में भारत की महिला ने अपने बालों से भारी वजन खींचने का  विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है।

बता दें कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसमें भारत की आयरन क्वीन आशा रानी नाम की भारतीय महिला नजर आ रही हैं। इस वीडियो में  वह अपने बालों से डबल डेकर बस खींचते हुए नजर आ रही हैं। बता दें कि इस डबल डेकर बस का वजन करीब 12,216 किलो है। जिसे आशा रानी ने अपनी चोटी से कसकर बांधकर खींचा है। वह जैसे ही रिकॉर्ड बना लेती हैं, उसके बाद ही उनके बालों में लगी रस्सी टूट जाती है। 

आशा रानी पहली बार ही नहीं बल्कि इससे पहले करीब 7 बार वेट लिफ्टिंग स्किल के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुकी हैं। जिसमें आई सॉकेट से सबसे भारी वेट उठाना शामिल है। सबसे पहले आशा रानी ने अपने दोनों कानों से 1,700 किलोग्राम का वजन उठाया था। इसी वजह से उन्हें आयरन क्वीन भी कहा जाता है।

आजकल लोग रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं। इससे पहले भी सिंगापुर में रहने वाले एक ब्राजीलियाई व्यक्ति ने एक घंटे में 951 बर्पीज़ पूरे किए, जिसने अपनी भतीजी के लिए एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया, जो पिछले साल गंभीर हृदय रोग के साथ पैदा हुई थी।