आगरा । क्रिकेट सट़्टे के अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े कमला नगर के सट्टेबाज अंकुश मंगल का उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में नेटवर्क था। 20-25 गुर्गे उसका काम संभालते थे आैर 75 लोग उससे आइडी खरीदकर काम कर रहे थे। सट्टेबाज इतना शातिर है कि पुलिस की पकड़ में आते ही उसने अपने आइफोन से पूरा डाटा डिलीट करा दिया। अब पुलिस डाटा रिकवर कराने को उसके आइफोन को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजेगी।कमला नगर के बृज विहार निवासी सट्टेबाज अंकुश मंगल फरीदाबाद में हाई सिक्याेरिटी फ्लैट में रह रहा था। उसने दुबई की वेब साइट से अपने नाम पर दस लाख रुपये में सुपर मास्टर आइडी खरीदी थी। इसके बाद उसने उत्तर प्रदेश के कई जिलों, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात में अपना नेटवर्क बनाया।काम संभालने को 20-25 गु़र्गे अलग-अलग राज्यों में भेज दिए थे।75 लोग उससे रुपये देकर लागिन आइडी खरीद चुके थे।इनसे रुपये इकट्ठे करके गुर्गे हवाला के जरिये अंकुश के लिए भेजते थे। पुलिस टीम ने शनिवार को फरीदाबाद से अंकुश को गिरफ्तार कर उसका आईफोन कब्जे में ले लिया। तब उसका आइफोन आन था। पुलिस ने उसका आइफोन फ्लाइट मोड पर डाल दिया था। जैसे ही मोड चेंज किया गया, उसके आइफोन से डाटा डिलीट हो गया और आइफोन लाक हो गया।