अहमदाबाद देश के विभिन्न राज्यों में इंदिरा रसोई के बाद गुजरात कांग्रेस के नेता राज्य में इंदिरा मोबाइल क्लीनिक तथा इंदिरा आईसीयू वैन शुरू करने जा रही है, विपक्ष के नेताओं की ओर से शायद यह पहली बार होगा जो अपने ट्रस्ट के माध्यम से जनता को मोबाइल क्लीनिक तथा आईसीयू वैन उपलब्ध कराएंगे।

गुजरात राहत समिति के बैनर तले गुजरात कांग्रेस के प्रभारी डा. रघु शर्मा तथा प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय से इंदिरा मोबाइल क्लीनिक तथा इंदिरा आईसीयू वैन को हरी झंडी दिखाएंगे। राहत समिति के प्रबंधक न्यासी अर्जुन मोढवाडिया ने बताया है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच जनता को सीधे स्वास्थ्य सुविधाएं तथा आधुनिक तकनीक से सुसज्जित आईसीयू में उपलब्ध कराने के इरादे से इंदिरा मोबाइल क्लीनिक तथा इंदिरा आईसीयू अगेन की शुरुआत की गई है। प्रथम चरण में तीन इंदिरा मोबाइल क्लीनिक तथा तीन इंदिरा आसीयू वैन चलाए जाएंगे।

मोबाइल क्लीनिक में पैरामेडिकल स्टाफ दवाएं, प्राथमिक उपचार के सभी मेडिकल उपकरण आदि उपलब्ध होंगे। जबकि इंदिरा आईसीयू वैन ऑक्सीजन सिलेंडर वातानुकूलित केबिन तथा पैरामेडिकल स्टाफ आदि से युक्त होगा। मोबाइल क्लीनिक एवं आईसीयू वैन आधुनिक तकनीकदवाओं, पैरामेडिकल स्टाफ आदि से सुज्जित होंगे।