झारखण्ड | निरसा सिनेमा मोड़ के समीप एनएच के समीप स्थित बंद कलाली के समीप कचरे में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दिए जाने के कारण दुकान के आगे खपरैल छप्पर में आग लग गई। यह तो गनीमत थी कि स्थानीय लोगों ने आग को देखा तथा तत्काल पानी से एवं बाद में एम पी एल के दमकल के आने के बाद में आग पर नियंत्रण पाया। वरना भयानक हादसा हो सकता था। जिस स्थान पर आग लगा है उसके ऊपर से 11000 वोल्टेज का विद्युत प्रवाहित तार गुजरा है। साथ ही अगल बगल में कई दुकान एवं घर हैं।गुरुवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति ने कलाली के समीप स्थित कचरे के ढेर में आग लगा दी। कुछ ही देर में आग विकराल रूप धारण कर लिया तथा कलाली के खपरैल के छप्पर एवं बांस बल्ली में आग पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने अपने-अपने घरों से बाल्टी में पानी लाकर किसी तरह आग को नियंत्रण में करने का प्रयास किया। सूचना पाकर पहुंचे निरसा उत्तर पंचायत के मुखिया पति रामदेव चौरसिया एवं मासस नेता कुंज बिहारी मिश्रा पहुंचे तथा इसकी सूचना एमपीएल प्रबंधन को दी। साथ ही जल्द से जल्द दमकल भेजने की मांग की।