पंजाब कोरोना की तीसरी लहर में पंजाब में पहली बार एक दिन में 45 कोरोना मरीजों की जान चली गई। पटियाला में सात, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर व लुधियाना में पांच-पांच, जालंधर में चार, बठिंडा व मुक्तसर में तीन-तीन, फरीदकोट व संगरूर में दो-दो और बरनाला, फिरोजपुर, मोगा व नवांशहर में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 4189 नए केस सामने आए, जबकि 7426 मरीजों ने कोरोना को मात दी। राज्य की संक्रमण दर 11.86 रही। गुरुवार को मोहाली में सबसे ज्यादा 724, लुधियाना में 442, जालंधर में 439 और होशियारपुर में 408 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 36941 रह गई है। इनमें से 1185 मरीज आक्सीजन और 94 वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं।