पंजाब   में एक एसयूवी बीएमडब्ल्यू में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया। हालांकि मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने लगभग 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी का इंजन जलकर राख हो चुका था। गाड़ी में आग लगने की यह घटना पंचकूला के सकेतड़ी के पास हुई है।

वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सकेतड़ी पुलिस चौकी इंचार्ज प्रवीण ने बताया कि सकेतड़ी के पास चलती दिल्ली नंबर की बीएमडब्ल्यू कार DL6-CM-1678 में अचानक से आग लग गई। जिस समय यह घटना हुई उस दौरान गाड़ी में दो लोग सवार थे। गाड़ी के बोनट धुआं उठता देख दोनों तुरंत बाहर कूद गए। तभी गाड़ी से आग की लपटें उठने लगी और आसपास धुएं का गुबार बन गया। इस पर गाड़ी मालिक अनिल और स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।