मुंबई के न्यू तिलक नगर इलाके में एक रिहायशी इमारत में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया कि दोपहर करीब 2:43 बजे आग लगने की सूचना मिली और इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुंबई फायर ब्रिगेड के मुताबिक, लगभग 33 निवासियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।बताया जा रहा है कि आग एक 12 मंजिला रिहायशी इमारत में लगी थी। आग लगने से छह लोग झुलस गए। उनको अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। न्यू तिलक नगर स्थित रेल व्यू एमआईजी सोसाइटी में लगी आग को बुझाने में तीन घंटे का समय लगा।जानकारी के मुताबिक, दम घुटने के कारण तीन महिलाओं सहित छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। दमकलकर्मियों ने 12 मंजिला इमारत की खिड़कियों के बाहर निकले हिस्से पर फंसे कुछ लोगों समेत 33 लोगों को बचाया गया।