जालंधर। डेंगू के बुधवार को 24 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 15 शहर से संबंधित हैं, जबकि बाकी दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। अब डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 202 तक पहुंच गई है। वहीं डेंगू से निजात दिलाने के लिए नगर निगम व सेहत विभाग के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।दूसरी तरफ फागिंग को लेकर लोगों में निगम के खिलाफ रोष है। बाजार शेखां के अजय का कहना है कि कमजोर फागिंग के चलते मामले बढ़ रहे हैं। निगम की टीम फागिंग महज कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए कर रही है। निगम के सहायक सेहत अधिकारी डा. श्रीकृष्ण ने बताया कि शहर में फागिंग के तीन राउंड पूरे किए जा चुके हैं।