झारखंड में डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। विभाग के अभियान निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने सभी जिलों के डीसी को इसकी रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं। अभियान चलाकर डेंगू-चिकनगुनिया की रोकथाम का प्रचार-प्रसार करने और लोगों को घर के आस-पास जलजमाव नहीं करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।साथ ही, निजी अस्पतालों में डेंगू के संभावित रोगियों की सूची राज्य मुख्यालय को हर माह भेजने का निर्देश दिया। रिम्स, सदर अस्पताल रांची, एसएनएमसीएच धनबाद, एमजीएम टाटा, डीपीएचएल चाईबासा, साहिबगंज सेंटिनल सर्विलांस अस्पताल के रूप में चिन्हित किए गए हैं। यहां जांच व इलाज की व्यवस्था है।डेंगू-चिकनगुनिया के संभावित मरीजों की जांच के लिए बाजार में मिलने वाले एनएस-1 रैपिड टेस्ट किट पर प्रश्नचिन्ह लगा है। ऐसे में संभावित रोगियों के सैंपल चिन्हित सरकारी अस्पताल और जांचघरों में कराने का निर्देश दिया गया है।