मुंबई। पिछले साल (1 जनवरी से 7 मई, 2023) की तुलना में चालू वर्ष में डेंगू के मामले बढ़े हैं। हालाँकि, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट ये कहती है कि मौतें नियंत्रण में हैं। दरअसल राष्ट्रीय डेंगू दिवस 16 मई को था और यह समीक्षा इसी अवसर पर की गयी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जनवरी 2023 से 7 मई 2023 के बीच राज्य भर में डेंगू के 15 हजार 312 संदिग्ध मामले सामने आए. इनमें 1 हजार 237 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई और एक मरीज की मौत हो गई. जबकि चालू वर्ष में 1 जनवरी 2024 से 7 मई 2024 के बीच राज्य में डेंगू के 18 हजार 834 संदिग्ध मामले पाए गए. इनमें से 1,755 मरीजों में डेंगू पाया गया, लेकिन कोई मौत नहीं हुई। चालू वर्ष में जिले के गैर-नगरपालिका क्षेत्रों में सबसे अधिक डेंगू के मरीज पालघर में 174, कोल्हापुर में 117, अकोला में 71, नांदेड़ में 58, सोलापुर में 51 पाए गए। राज्य के नगर निगम क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बृहन्मुंबई में 285 मरीज, नासिक में 79, कोल्हापुर में 45, सांगली में 41, पनवेल में 38 मरीज सामने आए। पिछले साल के शुरुआती साढ़े चार महीनों में राज्य में डेंगू के ज्यादा मामले नहीं मिले थे. हालांकि, छह महीने बाद स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में राज्य में बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं. 2023 में पूरे साल में राज्य भर में 19 हजार 29 मरीज मिले। इनमें 55 मरीजों की मौत हो गई.