पंजाब । मोहाली में एक बच्चे ढाई लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गया। घटना फेज-1 के कम्युनिटी सेंटर की है, जहां एक शादी कार्यक्रम चल रहा था। तभी दुल्हन के पिता से एक छोटा बच्चा कैश से भरा बैग छीन कर फरार हो गया। हालांकि शादी में मौजूद अन्य लोगों व रिश्तेदारों ने बच्चे का पीछा कर उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन शातिर बच्चा हाथ नहीं आया।

मोहाली की बड़ माजरा कॉलोनी के राज मोहम्मद ने पुलिस को शिकायत दी कि छह फरवरी को बेटी की शादी का कार्यक्रम फेज-1 के कम्युनिटी सेंटर में था। इस दौरान वह गेट पर खड़े होकर शादी में आने वाले मेहमानों का स्वागत कर रहे थे। उनके हाथ में एक काले रंग का छोटा बैग था, जिसमें शगुन के 1.60 लाख नकदी व रिश्तेदारों के दिए एक लाख रुपये अलग से पड़े थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि अचानक से एक बच्चा आया और उनके हाथ से कैश से भरा हुआ बैग झपटकर भाग गया। जब उन्होंने शोर मचाया तो शादी में मौजूद लोगों और अन्य रिश्तेदारों ने बच्चे का पीछा भी किया। जब बच्चा बैग छीन कर फरार हुआ तो एक व्यक्ति बाहर बच्चे का इंतजार कर रहा था। दोनों ही वहां से फरार हो गए।