चंडीगढ़। डड्डूमाजरा स्थित डंपिंग ग्राउंड के सुलगते पहाड़ ने पूरे शहर में धुआं धुआं कर दिया। कचरा जलने से निकले जहरीले धुएं ने शहर की आबाेहवा में जहर घोल दिया। डंपिंग ग्राउंड के साथ लगते सेक्टरों में तो हवा इतनी जहरीली हो गई कि सांस लेते में भी तकलीफ हुई। आंखों से जलन होने के साथ पानी आने लगा। आग लगने के अगले दिन वीरवार को भी इसका व्यापक असर हवा पर देखने को मिल रहा है।डंपिंग ग्राउंड में आग लगने की वजह से शहर में फैला धुआं अब तो छंट गया है लेकिन शहर एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल का स्तर येलो जोन में आ गया है। शुक्रवार सुबह 11 बजे चंडीगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़कर 154 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गया। हवा का रुख जिन सेक्टरों की तरफ रहा वहां हवा ज्यादा खराब हो गई है।