मुंबई । दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले  में राज्य के मंत्री नवाब मलिक  के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा विधायक  का महाराष्ट्र विधानसभा  के बाहर धरना जारी है। गौरतलब है कि बीते 4 मार्च से भाजपा विधायक राकांपा नेता नवाब मलिक के इस्‍तीफे की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मलिक को बीती 23 फरवरी को दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी   ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक से उनका  विभाग वापस लेने का फैसला किया है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने जानकारी देते हुए बताया कि नवाब मलिक कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे। राकांपा ने मलिक को इस्तीफा नहीं देने के लिए कहने का भी फैसला किया है।