चंडीगढ । पंजाब के भगवंत मान कैबिनेट की बैठक  जारी है। । बताया जाता है कि इस पर विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा हाे रही है। बैठक में  कई अहम निर्णय किए गए हैं। कैबिनेट राज्‍य के लोगों को हर माह 300 यूनिट बिजली फ्री देने के बारे में फैसला कर सकती है और मुख्यमंत्री भगवंत मान इसका ऐलान कर सकते हैं।  इस मुद्दे को कैबिनेट की बैठक के एजेंडे में प्रमुख रूप से लाया जा सकता है।बैठक में गांवों में बुनियादी ढ़ाचे को मजबूत करने और किसानों के लिए उन्‍नत खरीद प्रणाली लागू करने के लिए एक अध्‍यादेश लाने का फैसला किया गया। इसके लिए कैबिनेट ने पंजाब ग्रामीण विकास (संशोधन) अध्‍यादेश 2022 को मंजूरी दे दी।
इसके साथ ही कैबिनेट ने  जल आपूर्ति और स्‍वच्‍छता विभाग में 145 पदों पर भर्ती करने की स्‍वीकृति भी दी है। इसके तहत 25 सब डिविजनल इंजीनियर, 70 जूनियर इंजीनियर, 30 जूनियर इंजीनियर और 20 स्‍टेनो भर्ती किए जाएंंगे। य‍े भर्तियां पीसीएससी और एसएसएस बोर्ड के माध्‍यम से सीधे होंगी। यह फैसला ग्रामीण  जलापूर्ति व्‍यवस्‍था को बेहतर बनाने के लिए किया गया है।