लुधियाना। आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब सीटू की ओर से मंगलवार शिमलापुरी स्थित नहर के पास हरियाणा सरकार का पुतला फूंका गया। यूनियन की प्रधान सुभाष रानी ने कहा कि पिछले 55दिनों से मुलाजिम वहां हड़ताल पर बैठी हुई है जबकि हरियाणा की खट्टर सरकार को चाहिए कि दमनकारी नीति बंद करे और मीटिंग द्वारा कोई हल निकाला जाए। मंगलवार उनका यह प्रदर्शन हरियाणा की आंगनबाड़ी वर्कर्स हेल्पर्स को समर्थन देने के लिए किया गया।

इस दौरान हर ब्लाक की 10-10 मेंबर्स यहां पहुंची और इसके बाद दोपहर डीसी को मांगपत्र दिया गया जिसमें कहा गया कि मुंबई हाई कोर्ट के फैसले अनुसार आंगनबाड़ी वर्कर्स हेल्पर्स से आईसीडीएस की सेवाओं से बाहर कोई अतिरिक्त कार्य न लिया जाए। इसके लिए कई बार डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिख कर कहा भी जा चुका है कि दूसरे कार्यों पर लगाने से आंगनबाड़ी वर्कर्स के मुख्य कार्य बुरी तरह प्रभावित होते हैं। सामाजिक सुरक्षा स्त्री और बाल विकास विभाग की ओर से पहले ही आंगनबाड़ी वर्कर्स के कार्य निशिच्त किए गए हैं जिसमें आईसीडीएस की छह सेवाएं, प्रधानमंत्री वंदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेबे नानकी लाडली स्कीम, पोषण अभियान जिसमें बच्चों का वेट ग्रेड हाइट चेक की जाती है।