देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से इंद्र देवता मेहरबान होने वाले हैं, भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में दिल्ली में आज से लेकर अगले 3 दिनों तक भारी बारिश होने की आशंका को व्यक्त किया है। आईएमडी ने कहा है कि 12 अगस्त से लेकर 15 अगस्त के बीच में दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के आसार हैं और इसी वजह से उसने यहां पर येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते दिल्ली में जिस तरह से बरसात ने यहां पर उत्पात मचाया था उसने यहां पर लोगों के मन में डर सा पैदा हो गया है इसलिए मौसम विभाग के अपडेट सुनते ही एक बार फिर से दिल्लीवासी टेंशन में आ गए हैं। फिलहाल आज दिल्ली में मौसम कूल-कूल रहेगा। आज यहां न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आस-पास रहेगा तो वहीं ठंडी हवाएं भी चलने का अनुमान है।

पूर्वोत्तर में भी आज तेज बारिश हो सकती है
मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वोत्तर में भी आज तेज बारिश हो सकती है और इसी वजह से उसने असम, सिक्किम, मिजोरम में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया हुआ है। जबकि बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक, ओडिशा और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश की आशंका बनी हुई है, जिसके लिए चेतावनी जारी की गई है।