दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए मेट्रो सफर बेहद सुविधाजनक माना जाता है. मेट्रो का किराया सस्ता होने की वजह से लोग सीमित खर्च में एक जगह से दूसरी जगह सफर कर पाते हैं. लेकिन दिल्ली में मेहनत मजदूरी करने वाले श्रमिकों को दिल्ली सरकार की तरफ से फ्री मेट्रो सर्विस दिया जा सकता है. बीते दिनों दिल्ली सरकार की तरफ से मजदूरों के लिए इंश्योरेंस से लेकर मुफ्त बस यात्रा तक की अहम घोषणाएं की गई थी. अब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार द्वारा श्रमिकों को फ्री मेट्रो सर्विस देने की तैयारी की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने श्रमिकों को फ्री मेट्रो सर्विस देने के लिए बैठक की जिसके बाद सूत्रों के अनुसार यह भी जानकारी आ रही है कि उन्होंने इस संबंध में डीएमआरसी को पत्र लिखा है कि ( DTC ) फ्री बस सेवा के तर्ज पर दिल्ली मेट्रो में मजदूरों को मुफ्त में सफर करने के लिए एक महीना का पास ठीक उसी तरह उपलब्ध कराया जाए जिस प्रकार ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन उन्हें प्रदान करता है. वैसे इस मामले को लेकर जब एबीपी लाइव ने  डीएमआरसी से बात की तो उन्होंने कहा कि मौजूदा समय तक अभी उन्हें ऐसा कोई पत्र नहीं प्राप्त हुआ है लेकिन अगर डीएमआरसी तक ऐसा कोई भी प्रस्ताव आता है तो निश्चित तौर पर उस पर पहल किया जाएगा.