दुनिया में न जाने कितने लोग होते हैं जो दूसरों से एकदम अलग अपनी मेहनत और लगन से एक मुकाम हासिल करते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें कोई प्रतिभा विरासत में मिली होती है और उसे आगे बढ़ाकर अपनी लगन से अपना नाम रोशन करते हैं। ऐसी ही एक प्रतिभावान बच्ची है 4 साल की वान्या शर्मा, जिसने छोटी सी उम्र में योग में न जाने कितने खिताब अपने नाम किए हैं।एशिया और इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कर चुकी वान्या वास्तव में सभी के लिए प्रेरणा है। वान्या शर्मा ढीली के पश्चिम विहार में रहती हैं और उनके पिता का नाम हेमंत शर्मा है और मां का नाम हिमानी शर्मा है। वान्या के पिता भी एक योग गुरु हैं और उसे योग विरासत में मिला है। वान्या दिल्ली के विशाल भारती पब्लिक स्कूल पश्चिम विहार में पढ़ती हैं और अब तक योग में 5 बड़े अवार्ड जीत चुकी हैं। इन अवार्ड्स में इंटरनेशन बुक ऑफ रिकॉर्ड,एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड और योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड शामिल हैं। वान्या 4 साल में ही ऐसे योगासन करती हैं जो शायद बड़े बड़े योग एक्सपर्ट भी नहीं कर पाते हैं। 

वान्या शर्मा महज 4 साल की उम्र में ही योगा आर्टिस्ट ग्रुप की मेंबर हैं। वान्या ने योग में सबसे ज्यादा आसन कर ये 'एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' और 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में अपना नाम दर्ज किया है। वान्या ने 'एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में 21 आसन और 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में 14 योगासन कर ये खिताब अपने नाम किया है। वन्या कोई मुश्किल योगासन भी बड़ी ही कुशलता से कर लेती है जो सबको हैरान करने वाली बात है। उसके आसनों में से भूनमनासन, भुजंगासन, पूर्ण भुजंगासन, सुप्तवज्रासन, कटिचक्रासन, सेतुबंध आसन,मंडूकासन जैसे कई मुश्किल योगासन शामिल हैं। वान्या अपने योगासनों से लोगों को फिट और हेल्दी रहने की प्रेरणा देती हैं।