लुधियाना। शहर में पुलिस ने दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते तथा सट्टा लगाते 9 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 1,35,600 रुपये की नकदी भी बरामद हुई। उनके खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत दो केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। थाना डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने गिल पुल के नीचे धुरी लाइन इलाके में सरेआम ताश से जुआ खेल रहे 5 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 1.30 लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई। एएसआइ भूपिंदर सिंह ने बताया कि उनकी पहचान पहचान माडल टाउन निवासी कंवलजीत सिंह, इंडस्ट्रियल एरिया बी निवासी सुरजीत सिंह, दुगरी फेस-2 निवासी कवलजीत सिंह, दीप नगर निवासी मनिंदरपाल सिंह तथा धांधरां रोड के जीआरडी इंक्लेव निवासी तरनजीत सिंह के रूप में हुई।

वीरवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित गिल पुल के नीचे बैठ कर जुaआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर वहां दबिश देकर उन्हें काबू कर लिया गया। पुलिस की सीआईए-3 टीम ने डा अंबेडकर नगर में सार्वजनिक जगह पर दड़ा सट्टा लगा रहे 4 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 5600 रुपये की नकदी भी बरामद हुई। एएसआइ अमरजीत सिंह ने बताया कि उनकी पहचान हैबोवाल कलां निवासी गगनदीप सिंह, शिमला पुरी निवासी हरप्रीत सिंह, डा. अंबेडकर नगर निवासी अक्षय कुमार तथा गोबिंद के रूप में हुई। उनके खिलाफ थाना माउल टाउन में केस दर्ज किया गया। वीरवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित खुलेआम दड़ा सट्टा लगा रहे हैं। सूचना के आधार पर वहां दबिश देकर उन्हें काबू कर लिया गया।