जालंधर: राज्य में कोरोना मरीजों की मौत की रफ्तार कम नहीं हो रही है। सोमवार को 30 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही 2415 नए केस सामने आए। लुधियाना में सबसे ज्यादा छह, होशियारपुर में पांच, गुरदासपुर में चार, जालंधर में तीन, मोहाली, नवांशहर, अमृतसर व मुक्तसर में दो-दो और फाजिल्का, मोगा, पटियाला व संगरूर में एक-एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया। जालंधर में 292, लुधियाना में 267, मोहाली में 267, होशियारपुर में 236 और बठिंडा में 215 नए मामले सामने आए। सक्रिय मरीजों की संख्या 23626 रह गई है और इनमें से 1058 मरीज आक्सीजन व 102 वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं।