गया के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के ईस्ट केबिन के निकट गया से जा रही स्पेयर ट्रेन की तीन बोगियां डिरेल हो गईं। स्पेयर ट्रेन में एक भी सवारी नहीं होने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इससे करीब 3 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। सोमवार सुबह करीब पांच बजे गया-कोडरमा रेलखंड पर पहाड़पुर रेलवे स्टेशन यार्ड MT कोचिंग रेक का इंजन छठे कोच से लेकर तीन बोगियां बेपटरी हो गई। इससे पटरी के किनारे बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रेन के बेपटरी होने के पूर्व जबर्दस्त शॉर्ट सर्किट हुआ था। इसके बाद ही ट्रेन की बोगियां बेपटरी हुईं। बिजली के शॉट सर्किट होने से पहाड़पुर स्टेशन अंधेरे में डूबा है। ट्रेन के डिरेल होने की वजह से अप और डाउन दोनों दिशा की ट्रेनों का परिचालन जहां-तहां ठप कर दिया गया है। साथ ही रेल लाइन क्लियर करने का काम तेजी से किया जा रहा है। मुंबई मेल भी बाधित हो गई है। उसे गया जंक्शन पहुंचने में वक्त लग सकता है। इसके अलावा कई पैसेंजर ट्रेन और बड़ी ट्रेन में जोधपुर हावड़ा और सियालदाह एक्सप्रेस का परिचालन बाधित हो गया है। ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है।