पटना । बिहार के छपरा में हुई 18 लोगों की मौत की वजह सरकार ने प्राथमिक तौर पर शराब का सेवन करना मान लिया है। हालांकि, अंतिम तौर पर मौत के सही कारण जानने के लिए विसरा रिपोर्ट का इंतजार करने की बात भी सरकार और प्रशासन कह रहा है। यह मामला जब शुरुआत में सामने आया था, तो छपरा के डीएम ने एक शख्‍स की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से ठंड से मौत की बात कही थी। हालांकि, अब डाक्‍टर और अधिकारी भी यह बात कह रहे हैं कि ठंड लगने के लक्षण अलग होते हैं। बहरहाल, मामला तूल पकड़ने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। बताया जा रहा है कि सारण पुलिस ने पिछले एक हफ्ते में शराब से जुड़े 138 लोगों को गिरफ्तार किया है।

सारण में दर्जन भर से अधिक लोगों की हुई संदेहादस्पद मौत की जांच के लिए गई मुख्यालय स्तर के अफसरों की टीम वापस राजधानी लौट आई है। जांच टीम की पड़ताल में प्रथमदृष्टया पांच लोगों की मौत जहरीली शराब से होने की आशंका जताई गई है। जांच टीम के अफसर अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। जांच टीम में मद्यनिषेध इकाई के आइजी अमृतराज, उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी आदि शामिल थे। इसके अलावा गृह विभाग के सचिव के सेंथिल कुमार भी सारण गए थे। हालांकि आधिकारिक रूप से इस बाबत कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं।