दिल्ली-एनसीआर में यलो अलर्ट जारी
नई दिल्ली । ठंड से राहत के बीच दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों के लिए भारतीय मौसम विभाग की ओर से बड़ी खबर आ रही है। अगले 48-72 घंटे के बीच दिल्ली-एनसीआर में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है, जिससे बारिश के चलते सप्ताहंत मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आएगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बारिश होगी, इसके लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। बारिश की वजह से ठंड में हल्का इजाफा होने के आसार हैं। इस बाबत भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बृहस्पतिवार को दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब समेत उत्तर भारत का मौसम फिर करवट लेगा। इसके चलते लगातार दो दिन तक यानी बृहस्पतिवार और बुधवार को बारिश होने के आसार हैं।