दिल्ली में आज से यलो अलर्ट जारी
दिल्ली | रविवार की सुबह बारिश का दौर थमने के बाद भी लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिली। मौसम विभाग ने सोमवार से यलो अलर्ट जारी करते हुए सप्ताह भर तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है। हालांकि, इस बीच राजधानी को बारिश से राहत मिलेगी। पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर बहुत घना कोहरा छाया रहा। दिल्ली में अधिकांश इलाके कोहरे की चादर से ढके नजर आए। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से बीते दो दिनों की बारिश ने दिल्ली में नया रिकॉर्ड बना दिया है। रविवार सुबह तक 88.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है जो बीते 122 सालों में जनवरी में सबसे अधिक है। इससे पहले अब तक का सबसे अधिकतम रिकॉर्ड 1989 में 79.3 मिलीमीटर बारिश का है। मौसम विभाग ने सोमवार से यलो अलर्ट जारी करते हुए सप्ताह भर तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है। हालांकि, इस बीच राजधानी को बारिश से राहत मिलेगी लेकिन कुछ दिन रात और सुबह-शाम कोहरा रहेगा।